
अमिताभ बच्चन के बाद अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोशल मीडिया पर अभिषेक और अमिताभ ने खुद इसकी जानकारी दी है। वहीं, अभिषेक बच्चन आजकल अपनी वेब सीरीज ब्रीद 2 के लिए काम कर रहे थे (Abhishk worked for Breathe 2)। उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उस स्टूडियो को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है जहां अभिषेक ने डबिंग की थी (Dubbing Studio closed)। यह जानकारी फिल्म क्रिटिक और जानकार कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा है कि साउंड और विजन डबिंग स्टूडियो को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि अभिषेक बच्चन ने वहां वेब सीरीज ब्रीद के लिए डबिंग की थी। अभी इस समय इसकी जांच की जा रही है कि किस-किस के संपर्क में अभिषेक आए हैं। कल रात अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा था-“मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि कृपया आप अपना टेस्ट करवा लें।” वहीं अभिषेक बच्चन ने भी ऐसा ही ट्वीट किया था।