कोरोना महामारी के कारण महिला इंडियन ओपन गोल्फ रद्द

महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट (Women’s Indian Open Golf Tournament) को बीते दिन मंगलवार को covid-19 महामारी के कारण रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस टूर्नामेंट को लेडीस यूरोपियन टूर द्वारा 2010 से मान्यता प्राप्त है। जिसको अब अगले साल अक्टूबर में गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में गैरी प्लेयर्स कोर्स में खेला जाएगा। लेडीस यूरोपीयन टूर (एलईटी) और भारतीय महिला बाल संघ (डब्लूजीएआई) ने कहा है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर रखने के कारण ऐसा निर्णय लेना आवश्यक हो गया था। डब्लूजीएआई की अध्यक्ष कविता सिंह के मुताबिक यह निर्णय बहुत कठिन था, वही महामारी की वर्तमान परिस्थितियों में सही फैसला है। क्योंकि आने वाले दिनों में भी राहत की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।