बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) में बैंक लूटने आए लुटेरों को बहादुर महिला कांस्टेबलों ने खदेड़ दिया। तीन की संख्या में अपराधियों ने बैंक के अंदर घुसकर मौके पर तैनात महिला कांस्टेबलों पर पिस्टल तान दी और बैंक लूटने का प्रयास किया। इस दौरान महिला सिपाहियों ने भी अपराधियों पर हथियार तान दी। अपराधियों ने सिपाही से हथियार छीनने का प्रयास किया, जिसमें महिला सिपाही भी घायल हो गई। यह पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के सेन्दुआरी चौक स्थित ग्रामीण बैंक की है।
आपको बता दें कि अपराधी चेहरे पर मास्क लगाकर बैंक के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। महिला कांस्टेबल ने पूछताछ की तो अपराधियों ने महिला कांस्टेबल पर पिस्टल तान दी। इसी क्रम में दोनों महिला सिपाही अपराधियों से उलझ गईं। मारपीट में महिला कांस्टेबलों को भी मामूली चोटें आई है। दोनों महिला कांस्टेबलों के नाम जूही कुमारी और शांति कुमारी हैं। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग भी जमा हो गए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और पूरे मामले की जाँच में जुट गए।