यूपी के शामली में महिला ने की पति की हत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली जिले (Shamli District) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने अपने शराबी पति के सिर पर हथौड़ा मार कर उसकी हत्या कर दी (Killed him with a hammer to the head)। इसके बाद दो दिन तक शव को घर में छिपाकर रखा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए अपने पति की हत्या कर दी। महिला का पति शराब पीता था और उसके साथ मारपीट करता था। लगभग दो महीने पहले, उसने अपने 16 साल के बेटे को भी पीटा था और उसके निजी अंगों को घायल कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके इकलौते बेटे की मौत से वह टूट गई थी और फिर उसने बदला लेने की ठान ली। 16 जनवरी को उसका पति तेजपाल नशे में घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। इससे उसे अपने मृत बेटे की याद आ गई। उसने पहले पति को बंधक बनाया और उसकी जमकर पिटाई की। फिर उसके सिर पर हथौड़े से हमला कर उसे हमेशा के लिए सुला दिया।

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति के शव को दो दिनों तक घर में छिपाकर रखा। फिर मौका पाकर शव को घर के नजदीक जंगल में फेंक दिया और घर में पड़े खून को भी साफ कर दिया। जब गांव के लोग लघु शंका के लिए जंगल गए तो तेजपाल के शव को देखकर दंग रह गए। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।