उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी जिले (Mainpuri district) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पति के साथ कार में जा रही एक महिला ने पैसे डालने के बहाने यमुना नदी (Yamuna River) में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। जिले के करहल स्थित अहमदनगर देवली की रहने वाली साधना की शादी 10 साल पहले ही आगरा के रहने वाले अजयकांत से हुई थी। करीब 12 दिन पहले सैफई मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के बाद साधना ने बेटी को जन्म दिया।
बुधवार शाम साधना अपने पति और नवजात बेटी के साथ कार से आगरा जा रही थी। मासूम बच्ची को कार की पीछली सीट पर सुलाया गया। मठसेना थाना क्षेत्र के कोदरपुर के पास अचानक साधना ने अपने पति से कहा, मुझे यमुना नदी में सिक्के डालने हैं, गाड़ी रोको। कार रुकते ही साधना पैसे डालने के बहाने नही किनारे गई और छलांग लगा दी।