शाहीन बाग में महिला पकड़ी गई

नागरिकता संशोधन कानून सीएए (CAA) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में पिछले लंबे समय से धरना चल रहा है। यहाँ पर नित नई घटना घटती रहती है। पहले यहाँ पर गोली चलने की घटना हुई। उसके बाद एक छोटे बच्चे की ठंड़ लगने से मौत हो गई। आज एक महिला को बुर्के में वीडियो बनाते वक्त पकड़ लिया गया। यह महिला हिंदू है, जिसका नाम गुंजा कपूर (Gunja Kapoor) है। वह वहाँ धरना पर बैठी महिलाओं से पूछताछ कर रही थी। शक होने पर महिलाओं ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कैमरा बरामद हुआ। गुंजा कपूर एक यूट्यूब (U-tube)चैनल चलाती है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी भी देखते हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।