ऋचा चड्ढा और पायल घोष के बीच सहमति से विवाद खत्म

बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ऋचा चड्ढा और पायल घोष (Richa Chadha and Payal Ghosh) के बीच सहमति हो जाने से उनके बीच चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है (Case ends with agreement)। आज दोनों ने मुंबई उच्च न्यायालय को बताया कि हमने आपसी सहमति के जरिए अपने विवाद को सुलझा लिया है। अब पायल ने ऋचा के खिलाफ दिए गए बयान को वापस लेकर माफी भी मांग ली है। इसके बाद अदालत ने मामले को खारिज कर दिया है।

पायल के वकील ने अदालत में बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से विवाद को सुलझा लिया है और इस संबंध में एक अर्जी दाखिल की है। पायल ने एक वचनपत्र देकर कहा है कि वह उस बयान को वापस ले रही हैं जो उन्होंने ऋचा के खिलाफ दिया था। वह उनसे माफी मांगती हैं।

बता दें कि पायल ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था और इस मामले में ऋचा सहित दो महिलाओं का नाम भी लिया था। जिसके बाद ऋचा ने पायल पर मानहानि का मामला दाखिल किया था और इसके साथ ही क्षतिपूर्ति के तौर पर 1.1 करोड़ रूपए के हर्जाने की मांग की थी।