
बीते सप्ताह अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अभिनीत फिल्म ‘दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)’ को 1 साल बीत गया। इस फिल्म में रकुल प्रीत ने आयशा का किरदार निभाया था, जिसे एक 50 साल के आदमी से प्यार हो जाता है। रकुल बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से लाइव हुईं और बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने डेढ़ महीने में 8 किलो वजन घटाया था। हालांकि तेलुगु फिल्मों के निर्देशक नहीं चाहते थे कि उनकी हीरोइन दुबली हो। ऐसे में जब उन्हें ‘दे दे प्यार दे’ का प्रस्ताव मिला, तो निर्माताओं ने उन्हें किरदार में फिट होने के लिए 45 दिन का वक्त दिया। इस बीच उन्होंने लगभग 8 किलो वजन घटाया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह आज जो कुछ भी हैं, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्रीज की वजह से ही हैं। हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके लिए भाषा से ज्यादा फिल्म का कंटेंट मायने रखता है।