पूरी दिल्ली रेड जोन में

लॉकडाउन-3 (Lockdown-3) के अंतर्गत पूरी दिल्ली को रेड जोन में रखा गया है। इस दौरान किसी भी इलाके में कोई ढील नहीं दी जाएगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के सभी जिले 17 मई तक रेड जोन (All Districts in Red Zone) में ही रहेंगे। अगले दो हफ्तों तक किसी भी इलाके में किसी प्रकार की ढील नहीं देने का फैसला लिया गया है। जिस राज्य के नागरिकों को वापस भेजना है, उनके लिए केंद्र सरकार विशेष रेलगाड़ियां चलाएगी। कोटा में फंसे छात्रों की वापसी के लिए बसें भेजी जा रही हैं। वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 223 नए मामले आने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,738 हो गए हैं तथा मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।