
इस समय पूरा देश चिलचिलाती गर्मी से बेहाल है। ऐसा लगता है जैसे धरती पर आसमान से आग बरस रही हो। आज के लिए भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर (IMD issued Red Alert) कहा है कि दिन में 1 से 5 बजे तक लोग घरों से बाहर न निकलें, क्योंकि इस समय लू का प्रकोप अधिक होता है। अगले दो-तीन दिन के बाद मौसम में बदलाव हो (Weather will change after 2-3 days) सकता है। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के कारण दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 50-60 कि.मी. प्रति घंटा हो सकती है।