
पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैला हुआ है। इसकी उत्पत्ति के स्थान का पता लगाने के लिए, विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के नेतृत्व में 10 विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम (WHO team) आज चीन के वुहान (Wuhan) में पहुंच गई है। यह टीम पता लगाएगी कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति वुहान से हुई या नहीं। बता दें कि शुरुआती आनाकानी और अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकते हुए, चीन ने डब्लूएचओ की टीम को अपने यहां आने की अनुमति दी है। इस टीम में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, ब्रिटेन, रूस, नीदरलैंड, कतर और वियतनाम (America, Australia, Germany, Japan, UK, Russia, Netherlands, Qatar and Vietnam) के विशेषज्ञ शामिल हैं। आपको बता दें कि वुहान में ही 2019 के दिसंबर में इस जानलेवा कोरोना वायरस के मामले सबसे पहले सामने आए थे।