लॉकडाउन में ट्विंकल को कहां से मिली मेकअप आर्टिस्ट?

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को, घर पर रहकर ही, अपनी नई मेकअप आर्टिस्ट (Makeup artist) मिल गई है। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) को भी अपनी मेकअप आर्टिस्ट मिल चुकी हैं। ट्विंकल की मेकअप आर्टिस्ट और कोई नहीं, बल्कि उनकी 7 साल की बेटी नितारा है। नितारा ने जो मेकओवर अपनी मां को दिया है, उसकी तस्वीर साझा करते हुए ट्विंकल ने लिखा है कि ‘नम्रता सोनी आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने वाली है’। नम्रता सोनी (Namrata Soni) एक विख्यात मेकअप आर्टिस्ट हैं।