कब हुआ था, गुजरात के सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन?

गुजरात (Gujarat) का ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) अपनी सौंदर्य कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इसका उद्घाटन, देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) ने, आज ही के दिन 11 मई 1951 को किया था। इस प्राचीन मंदिर को महमूद गजनी (Mahmud Ghazni) ने आक्रमण के बाद सन् 1025 में तोड़ दिया था। इससे पहले भी कई बार विदेशी लुटेरों ने इस पर हमले किए थे।