जब प्लेन को हवां मे उठा कर उड़ाने लगा क्रेन, तब लोगो का हुआ हंसते-हंसते हाल बेहाल

हमेशा ही सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया और मज़ेदार देखने को मिलता रहता है। कभी कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे देखकर हम हैरान रह जाते हैं, तो कभी कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे देखकर हमारी हंसी रुकती ही नही है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे। इस वीडियो में एक क्रेन (Crane) ने एक प्लेन (Plane) को उठाया हुआ है। उसके बाद वीडियो में जो हुआ वो देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा।

इस वीडियो को अलेक्सांद्र मोरोजोव (Aleksandr Morozov)  नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन (Caption) में लिखा है, जब प्रोजेक्ट तैयार नहीं होता है, लेकिन ग्राहक (Client) एक डेमो चाहता है। वीडियो को वो लोग बेहतर तरीके से समझ सकते हैं, जो कॉर्पोरेट सेक्टर (Corporate Sector) में काम करते हैं और प्रोजेक्ट्स को खत्म करने के लिए जिन्हें डेडलाइन्स दी जाती हैं।

वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर हंसते-हंसते लोगों का बुरा हाल हो रहा है। 7 सेकेंड के इस वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 4.7 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।