कब हुई थी माउस की शुरूआत!

आज के तकनीकी युग में कंप्यूटर (Computer) का हमारी जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। इसके बिना कुछ भी करना लगभग असंभव सा लगता है। पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer) यानि पीसी को चलाने के लिए माउस का होना बहुत ही जरुरी है। इसकी शुरूआत आज ही के दिन सन् 1981 में जीरोक्स पार्क कंपनी ने की थी। पहली बार यह माउस जीरोक्स स्टार (Xerox star) 8010 पर्सनल कंप्यूटर के साथ बेचा गया था। इससे पहले 1970 में डगलस एंजेलबर्ट (Douglas Engelbart) ने इस माउस का पेटेंट कराया था।