
व्हाट्सएप इंडिया (whatsapp india) के प्रमुख अभिजीत बोस (Abhijit Bose) और मेटा के सार्वजनिक नीति प्रमुख राजीव अग्रवाल (Rajiv Agarwal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मेटा ने मंगलवार (15 नवंबर 2022) को यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि मेटा कंपनी विश्वभर में 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के एक सप्ताह के भीतर दोनों ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
कंपनी ने मेटा इंडिया सार्वजनिक नीति की जिम्मेदारी अब शिवनाथ ठुकराल (Shivnath Thukral) को दी है, जो वर्तमान में भारत में व्हाट्सएप की सार्वजनिक नीति के निदेशक हैं। व्हाट्सएप प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा कि वह अभिजीत बोस को भारत में व्हाट्सएप के पहले प्रमुख के रूप में उनके अद्भुत योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। उनके उद्यमशीलता अभियान ने हमारी टीम को नई सेवाएँ प्रदान करने में मदद की, जिससे लाखों लोगों और व्यवसायों को लाभ हुआ है। भारत में व्हाट्सएप के 563 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं, और व्हाट्सएप का यह सबसे बड़ा बाजार भी है।