
पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप (popular messaging platform whatsapp) ठप हो गया है। यूजर्स एप पर ‘कनेक्टेड’ लिखा हुआ देख रहे हैं, और किसी को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। आपको बता दें कि आज दोपहर करीब 12 बजे से यूजर्स इस पर किसी भी पर्सनल या ग्रुप पर मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। इसकी पुष्टि करते हुए, वाट्सऐप की मालिक कंपनी मेटा ने कहा, “कुछ उपयोगकर्ताओं को संदेश भेजने में समस्या आ रही है, और हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने पर काम कर रहे हैं।”
मेटा के स्वामित्व वाले वाट्सऐप के यूजर्स को कोई नया मैसेज नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को मैसेजिंग में भी दिक्कत हो रही थी। इसके अलावा ट्विटर पर वाट्सऐप डाउन (WhatsApp Down) ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोग ट्विटर पर परेशानी बयां कर रहे हैं तो कुछ लोग मजे ले रहे हैं और ऐसे में #WhatsAppDown को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गईं है।