राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) में पेशी के लिए लाए गए एक युवक ने आत्महत्या (suicide) कर ली। इस पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के मामले में पेशी पर आए आरोपी ने छठी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। 23 वर्षीय दीपक को उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, कल दीपक को कोर्ट में पेश करने के लिए न्यू उस्मानपुर थाने की पुलिस टीम कड़कड़डूमा कोर्ट आई। कोर्ट की छठी मंजिल पर कोर्ट रूम के बाहर दीपक अपने वकील से बात कर रहा था। इसी दौरान उसने तेजी से खिड़की से छलांग लगा दिया। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दीपक को नजदीक के हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी की खुदकुशी को लेकर पुलिस ने फर्श बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।