नीट परीक्षा में कपड़े उतरवाने के विवाद पर एनटीए ने क्या कहा

सोमवार को आयोजित नीट परीक्षा के दौरान केरल के कोल्लम के एक सेंटर पर कथित तौर पर कई लड़कियों को उनके अंडरगार्मेंट उतारने के लिए कहा गया। जिसके वजह से विवाद बढ़ गया हैं।

विवाद के बाद एनटीए का बयान।

एनटीए ने एक बयान में कहा है कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट ने एनटीए से कहा है कि लड़कियों के इनरवियर खुलवाने से जुड़ी शिकायत, “काल्पनिक” और “ग़लत इरादों” से दायर की गई है। एनटीए के एक अधिकारी ने कहा, “हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। मीडिया में आई ख़बरों के बाद, तुरंत एक रिपोर्ट सेंटर के सुपरिटेंडेंट और ऑब्ज़र्वर से मांगी गई थी। “उन्होंने बताया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई और शिकायत काल्पनिक है और गलत इरादों के साथ दायर की गई है”