![5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/12/5-3-696x497.jpg)
भोजपुरी फिल्मों की हॉट अदाकारा मोनालिसा (monalisa) सोशल मीडिया (social media) पर अपने हॉट अवतार (hot avatar) से लोगों को अक्सर हैरान करती आई हैं। वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। ‘नजर’ फेम मोनालिसा ने हाल ही में शॉर्ट ड्रेस में फोटोशूट कराया। इसे जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाला तो वो देखते ही देखते वायरल हो गया। फैंस उनकी तस्वीर देखकर खूब कमेंट कर रहे हैं। जिस दौरान मोनालिसा फोटोशूट करा रही थी इस दौरन लोगों की भीड़ उमड़ गई।
मोनालिसा ने हाल ही में समंदर किनारे बैठकर फोटोशूट कराया। उन्होंने डीप नेक शॉर्ट ड्रेस पहन रखा है। इसके साथ ही उन्होंने दो चोटी बांध रखी हैं। मोनालिसा ने लाइट स्काइ कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई हैं, इसके साथ ही नीला चश्मा पहन पूरे लुक को कंप्लीट किया है। समंदर किनारे बैठकर जब उन्होंने स्वैग दिखाया तो तस्वीर देखकर प्रशंसक (fan) के कमेंट कर रहे है।