कोरोना में कौन-कौन सी आयुर्वेदिक औषधियां कारगर हैं?

कोविड-19 के खिलाफ जंग में अब, आयुर्वेदिक औषधियों (Ayurvedic Medicines) को बड़े पैमाने पर आजमाने की तैयारी की जा रही है। कुछ दिन पहले ‘ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (Drug Controller of India)’ ने अश्वगंधा (Ashwagandha) सहित चार आयुर्वेदिक औषधियों एवं आयुष-64 नामक दवाओं को इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। फिलहाल अश्वगंधा सहित जिन अन्य आयुर्वेदिक औषधियों को क्लीनिकल ट्रायल के लिए अनुमति दी गई है, उनमें मधुयष्टि (Madhuyashti), पीपली और गरुच (गिलोय) शामिल हैं।