
इस समय कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण पूरे विश्व मेें खेल प्रतियोगिताएं बंद पडी हैं। इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) ने आगामी इंग्लैंड दौरे को अपनी मंजूरी दे दी है (Accepts England Tour)। अगर यह सीरीज होती है तो सुरक्षित माहौल में तीन टेस्ट मैच (Three Test matches) खेले जाएंगे । क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने बयान जारी कर कहा, ‘बोर्ड ने वेस्टइंडीज के प्रस्तावित इंग्लैंड दौरे को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी’। चिकित्सा और स्वास्थ्य सलाहकारों की सलाह के बाद ही यह फैसला किया गया है।