
दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर की धीमी होती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक और बड़ी रियायत का ऐलान किया है। अनलॉक (Delhi Unlock) की प्रक्रिया के तहत आज से दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक बाजारों (Weekly Markets) को भी खोलने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए सरकार ने वीकली बाजारों को खोलने का विचार किया है। सरकार को इन लोगों के प्रति संवेदनशील है।
सरकार इन लोगों के प्रति गंभीर है, लेकिन यह भी ध्यान रखना जरूरी है कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाए। उन्होंने दिल्लीवालों से अपील की कि बाजारों में या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन न करें।