
राजस्थान (Rajasthan) में बढ़ते कोरोना (COVID-19) को देखते हुए गहलोत सरकार (Gehlot Government) लगातार कड़े फैसले ले रही है। राजस्थान सरकार ने वैश्विक महामारी (Global epidemic) कोरोना की दूसरी लहर के तेजी से बढ़ने के मद्देनजर प्रदेश में आज शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend curfew) लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल देर रात कोरोना कोर ग्रुप के साथ बैठक में यह फैसला किया।
गहलोत ने सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड उचित व्यवहार का पालन करें। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को शामिल किया गया है।