कोरोना के चलते दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली में रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने शहर में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने का फैसला किया है। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किसी भी गैर-जरूरी आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश के अनुसार शहर के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) लागू करना होगा। निजी कार्यालय वीकेंड पर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुल सकेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये फैसला डीडीएमए द्वारा और अधिक प्रतिबंधों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई बैठक के बाद लिया गया है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमणों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में 4,099 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.46 फीसदी हो गई है।