
राजधानी में कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend curfew) लगाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) से मुलाकात के बाद इसकी घोषणा की है। शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी आवाजाही पर रोक रहेगी। मुख्यामंत्री ने सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है। आइए हम आपको बताते हैं दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू पर क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद।
- यह सप्ताहांत कर्फ्यू शनिवार और रविवार को दिल्ली में रहेगा। फिलहाल 30 अप्रैल तक यह प्रावधान किए गए हैं।
- मॉल, जिम, स्पॉ और ऑडिटोरियम बंद कर दिए गए हैं। साप्ताहिक बाजार हर इलाके में एक ही लगेगा। साप्ताहिक बाजार में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
- सिनेमाघर को 30% क्षमता के साथ प्रचालन करने की छूट दी गई है। रेस्तरां में बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे, होम डिलिवरी हो सकेगी।
- जरूरी कामों के लिए बाहर निकलने की इजाजत होगी। इसके लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे।
- शादी, अंतिम संस्कार जैसे कामों के लिए भी कर्फ्यू पास दिया जाएगा। हां इन सभी में लोगों को जो तय लिमिट है, वह जारी रहेगी।