दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना (corona) के मामले बढ़ रहे है। जिसके चलते एक बार फिर पाबंदियों का दौर लौट आया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मास्क पहनना अनिवार्य (wearing a mask mandatory) कर दिया गया है। मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लिया जाएगा। आज डीडीएमए (DDMA) की समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा हुई। कोरोना संक्रमण दर में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए मास्क के उपयोग, स्कूल को हाईब्रिड मोड में खोलने पर विचार किया गया। इसके बाद मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमित (corona infected) रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 632 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 414 मरीजों को छुट्टी दी गई। इस दौरान 14,299 नमूनों की जाँच में 4.42 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले। जबकि सोमवार को 7.72 फीसदी नमूने संक्रमित मिले थे।