
कल रात से ही दिल्ली में तेज बारिश हो रही है (Heavy rain in Delhi)। इससे मिंटो रोड पर जलभराव हो गया है (Water logging at Minto Road)। यहां पर पानी में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई है (Dead body found)। मृतक की पहचान कुंदन सिंह के नाम से हुई है। वह कनॉट प्लेस की शंकर मार्केट में टाटा मैजिक के ड्राइवर का काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं मिंटो रोड के आसपास पानी भर जाने से कई गाड़ियां अंडरपास में फंस गईं। इसी अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी फंस गए। ड्राइवर और कंडक्टर अपनी जान बचाने के लिए बस की छत पर चढ़ गए। उन्हें सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा गया। रविवार होने की वजह बस में लोग नहीं थे।