बिहार के डिप्टी सीएम के घर पानी

बिहार में मानसून (monsoon) का कोहराम जारी है। बिहार की राजधानी पटना (Capital Patna) में कल रात हुई बारिश आफत का सबब सिद्ध हुई। राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति है कि बिहार विधान मंडल और उपमुख्यमंत्री आवास में भी पानी जमा हो गया है। पटना में कल रात काले बादल जमकर बरसे। बिहार के कई इलाकों में रूक-रूककर बारिश हो रही है। बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में नाले का पानी सडकों पर बह रहा है। बिहार विधानसभा परिसर भी इस बारिश के बाद जलमग्न दिखा। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास परिसर में पानी घुस गया है। कई सड़कों पर भी लबालब पानी भरा दिखा। पटना शहर के कंकड़बाग, अशोकनगर, राजवंशीनगर, बेउर, चिरैयाटांड पुल के आसपास के इलाकों के साथ ही मीठापुर बस स्टैंड और उसके आसपास भी जलजमाव हुआ है।