कोरोना से बचाव के लिए साबुन से धोएं हाथ

कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचने के लिए तरह-तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं। इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना (Wash Hands) जरुरी है। अब सवाल यह आता है कि हाथ किससे धोएं? साबुन या सैनिटाइजर (Soap or Sanitizer) में से कौन ज्यादा सही है? यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स के प्रोफेसर पॉल थॉर्डर्सन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजर के मुकाबले साबुन को ज्यादा बेहतर माना है। कोरोना वायरस में लिपिड मौजूद होते हैं, जिन्हें सिर्फ साबुन ही आसानी से खत्म कर सकता है। साबुन में फैटी एसिड और सॉल्ट जैसे एम्फिफाइल्स तत्व होते हैं, जो किसी भी वायरस की छिपी हुई बाहरी परत को नष्ट कर देते हैं। हाथों को 30 सेकेंड़ तक जरुर धोना चाहिए। ऐसा करने से वायरस को एक साथ जोड़कर रखने वाला चिपचिपा पदार्थ स्वत ही नष्ट हो जाता है। हम अक्सर देखते हैं कि साबुन से हाथ धोने के बाद त्वचा सूख सी जाती है। साबुन काफी गहराई में जाकर कीटाणुओं को मार ड़ालता है, इसी वजह से त्वचा फट सी जाती है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की एक शोध के अनुसार जैल, लिक्विड या क्रीम के रूप में मौजूद सैनिटाइजर कोरोना वायरस से लड़ने में साबुन जितना बेहतर कभी नहीं हो सकता है। केवल एल्कोहल मिला हुआ सैनिटाइजर ही कोरोना वायरस को मार सकता है। सिर्फ साबुन ही सबसे ज्यादा प्रभावशाली है।