
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर जो अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध (International Ban) लग रहे हैं, उन्हें देखते हुए वह अपने करियर को लेकर दोबारा विचार कर सकते हैं। उनका कहना है कि इस महामारी के कारण खिलाड़ियों को क्वारंटाइन रहना पड़ेगा और कड़ी शर्तों का पालन करना होगा। इन शर्तों में परिवार के बिना यात्राएं करना भी शामिल है और वॉर्नर इससे बिल्कुल खुश नहीं है।