सीबीआई (CBI) ने आर्यन खान (Aryan Khan) क्रूज मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि दो साल पहले समीर वानखेड़े ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कथित क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। उस समय समीर मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) में अधिकारी थे। इसके साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में उसके 29 ठिकानों पर छापेमारी भी की।
सीबीआई के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ कथित तौर पर 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में यह मामले में दर्ज की गई है। आर्यन खान को 2 अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर कथित ड्रग बस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था। एफआईआर में, सीबीआई ने समीर वानखेड़े के अलावा एनसीबी के तत्कालीन अधीक्षक विश्व विजय सिंह को नामजद किया है; मुंबई जोनल यूनिट, NCB के तत्कालीन खुफिया अधिकारी आशीष रंजन; के. पी. गोसावी और सांविल डिसूजा और अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर भी आरोप लगाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि इन सभी लोगों ने अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए अन्य लोगों के साथ आपराधिक साजिश रची थी साथ ही कथित रूप से अभियुक्तों से रिश्वत के रूप में अनुचित लाभ प्राप्त किया।