गुजरात के मोरबी में नमक फैक्ट्री की दीवार ढही, 12 की मौत

गुजरात (Gujarat) के मोरबी जिले (Morbi district) में फैक्ट्री में एक भीषण हादसा हो गया। जहाँ एक नमक कारखाने (salt factory) की दीवार गिरने से पाँच महिलाओं समेत 12 मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि कम से कम 30 मजदूर मलबे में अभी दबे हैं। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। यह घटना बुधवार सुबह की है। जिले के हलवाड़ जीआईडीसी में सागर सॉल्ट फैक्ट्री में ये हादसा हुआ फंसे हुए लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला गया है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘मोरबी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूँ कि घायल लोग जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। उधर, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।