हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। राज्य में 68 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हो रहे है। इस चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं। इनमें 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 38 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी हैं। 2017 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 75.57 फीसदी मतदान हुआ था। इस राज्य में अब तक का ट्रेंड रहा है कि हर चुनाव में सरकार बदलती है। यानी सत्ताधारी पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है। इसलिए चुनाव प्रचार में बीजेपी ने नया नारा दिया कि ‘राज नहीं, रिवाज बदलेंगे.’ यानी सरकार नहीं, बल्कि पुरानी परंपरा को बदला जाएगा।