आज उत्तर प्रदेश में एमएलसी के लिए मतदान जारी

आज (9 अप्रैल 2022) सुबह आठ बजे से उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) की 27 सीटों पर मतदान शुरु (Voting begins) हो गई है। इन सीटों पर 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने विधानपरिषद चुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। इस चुनाव में एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अग्निपरीक्षा होने वाली है तो वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर अपनी सीटों को बचाने की बड़ी चुनौती है। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी को मिली बड़ी जीत से भाजपा के हौसले बुलंद हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी भी अब पूरी तरह से पार्टी की राजनीतिक रणनीति को सुधारने में लगी हुई है।