राज्यसभा (Rajya Sabha) की 16 सीटों के लिए चार राज्यों में आज (10 जून) मतदान जारी है। कई प्रतिद्वंद्वी दलों ने खरीद-फरोख्त के प्रयासों के आरोपों के बीच अपने विधायकों को होटलों और रिजॉर्ट में ठहरा रखा है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनाव की निगरानी के लिए विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है और पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया जाएगा। यह मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा। इन वोटों की गिनती शाम पांच बजे शुरू की जाएगी।
इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक और शिवसेना के संजय राउत की किस्मत का फैसला होगा।