
आज बिहार में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha election in Bihar) के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है (Second phase of voting starts)। आज बिहार के 17 ज़िलों में 94 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके लिए कुल 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत आज दांव पर लगी है। आज सुबह से ही लोगों ने कतारों में खडे हो कर वोट डाला। वहीं बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपने-अपने वोट डाले।
इस दौरान प्रशासन ने कोरोना के दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने को भी कहा। इसके लिए जगह-जगह पोलिंग बूथों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। लोगों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा जा रहा है।