उत्तराखंड (Uttarakhand) की सभी 5 लोकसभा (Lok Sabha) सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई। शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। उत्तराखंड में नई नवेली दुल्हन मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उधम सिंह नगर की इस दुल्हन ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। राज्य के सभी जिलों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी है।
राज्य के 84 लाख 31 हजार 101 मतदाता 11,723 मतदान केंद्रों पर उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा के नगला तराई मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हुए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच, राज्यपाल लेफ्टनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेख गुरुंग कन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।