छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान जारी

आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का आगाज हो गया है। आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम (Chhattisgarh and Mizoram) में मतदान है। छत्तीसगढ़ की 20 पर मतदान शुरू हो गई है। वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग होनी है। कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है। चुनाव कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

छत्तीसगढ़ की 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान सुबह 7 बजे हो गया है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। बची हुई 10 सीटों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया और कवर्धा बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। जिन 20 सीटों पर आज मतदान होना है, उनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है। पार्टी ने उपचुनाव में इन 19 सीटों में से दो पर जीत हासिल की थी।