
यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के पहले चरण में आज 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर वोटिंग की गति धीमी है। वाराणसी, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर आदि जिलों में मौसम खराब है। जिन जिलों में बारिश नहीं हो रही है, वहाँ मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सुबह-सुबह गोरखपुर के एक बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने ट्वीट के जरिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील भी की। कुछ बूथों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी थी, जिसे तत्काल ठीक कर लिया गया।