
आज देश की तीन लोकसभा सीटों (three Lok Sabha seats) और सात विधानसभा (Assembly) सीटों पर उप-चुनाव (by-election) के लिए मतदान हो रहे है। सुबह 9 बजे तक तीन सीटों में सबसे ज्यादा मतदान के आंकड़े आजमगढ़ (Azamgarh) से आए हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा के टाउन बरदोवाला में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। आपको बता दें कि आज त्रिपुरा में अगरतला, जुबाराजगर, सुरमा और बरदोवाला टाउन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की आत्माकुर, झारखंड की मांडर और दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। वहीं, लोकसभा के लिए रामपुर, आजमगढ़ और संगरूर में मतदान हो रहा है। इन सभी सीटों के नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे।