विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा गिरफ्तार

बेंगलुरु ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साले आदित्य अल्वा (Aditya Alva) को बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (CBI) ने गिरफ़्तार कर लिया है (Arrested)। आदित्य अल्वा सितंबर 2020 से फरार चल रहे थे। यह गिरफ्तारी सैंडलवुड ड्रग्स मामले में सोमवार को चेन्नई में हुई। इसके बाद मंगलवार को आद‍ित्य को बेंगलुरू में मेड‍िकल चेकअप के लिए ले जाया गया। अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आदित्य की हिरासत की मांग करेगी। शुरुआती पूछताछ में आदित्य ने खुद को बेगुनाह बताया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने पार्टी होस्ट की थी, लेकिन वो किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानते, जो ड्रग्स लेता हो। इस मामले में अब तक आदित्य की ओर से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

आपको बता दें कि आद‍ित्य अल्वा पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा (Jeevaraj Alva) के बेटे हैं। वहीं आदित्य की बहन प्रियंका अल्वा की शादी विवेक ओबरॉय से हुई है।