‘विवाद से विश्वास योजना’ पेश

भारत सरकार ‘विवाद से विश्वास योजना’ (‘Vivad se Vishwas’ Scheme) जल्द ही शुरु करने वाली है। इसके लिए ‘विवाद से विश्वास बिल, 2020’ (Vivad se Vishwas Bill, 2020) लोकसभा (Loksabha) में पेश किया जा चुका है और शीघ्र ही इसके पारित हो जाने की उम्मीद है। यह केंद्र सरकार की ऐसी योजना है, जिसके अन्तर्गत ‘प्रत्यक्ष आय-कर’ (Direct Income-Tax) से जुड़े विवादों का आसानी से समाधान करने का मौका ‘करदाताओं’ को दिया जाएगा। इसके तहत देश में लाखों की संख्या में लंबित प्रत्यक्ष आय-कर के मामलों का निपटारा होने की संभावना है। 1 फरवरी, 2020 को अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने इस योजना को लाने की घोषणा की थी।