जिब्राल्टर टूर्नामेंट में हारे आनंद

viswanathan-anand-m

विनाथन आनंद को जिब्राल्टर अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के मास्टर्स वर्ग के सातवें दौर में हंगरी के 16 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर बेंजामिन ग्लेडुरा के हाथों हार का सामना करना पड़ा.इस 185000 पौंड इनामी शतरंज महोत्सव में अब केवल तीन दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं और आनंद के सात बाजियों के बाद केवल चार अंक हैं और वह खिताब की दौड़ से बाहर हो गये हैं.

रिकार्ड के लिये बता दें कि आनंद ने स्लैव डिफेन्स अपनाया. एक समय तय लग रहा था कि बाजी ड्रा हो जाएगी लेकिन आनंद ने एक के बाद एक कई गलतियां की और आखिर में उन्हें हार झेलनी पड़ी.स्पेन के 20 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डेविड एंटन गुज्जारो ने हंगरी के र्रिचड रैपोर्ड को हराकर छह अंक के साथ एकल बढ़त हासिल की. गुज्जारो के बाद अब कम से कम 15 खिलाड़ी 5.5 अंक लेकर संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. इनमें भारत के पी हरिकृष्णा, अभिजीत गुप्ता, विदित गुजराती और एस पी सेतुरमन शामिल हैं.

भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले दूसरे खिलाड़ी हरिकृष्णा को क्यूबा के ब्रूजोन बतिस्ता लजारो ने ड्रा पर रोका जबकि अभिजीत ने फ्रांस के एटिनी बैकरोट के साथ अंक बांटे. कल तक शीर्ष पर रहे चले एक अन्य भारतीय विदित गुजराती ने चीन के यु यांगयी से ड्रा खेला जबकि सेतुरमन ने साइप्रस के आंद्रियास केलिरस को हराया.