
पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन (Former World Chess Champion) विश्वनाथन आनंद का ‘लीजेंड्स ऑफ चैस ऑनलाइन टूर्नामेंट’ में लचर प्रदर्शन जारी है। उन्हें रूस के इयान नेपोमनियाची (Ian Nepomniachtchi) के खिलाफ 2-3 की शिकस्त से लगातार छठी बार हार का सामना करना पड़ा है। विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने जीत की लय को बरकरार रखा हुआ है। वे अभी तक 17 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं इस ‘मैग्नस कार्लसन टूर’ पर पदार्पण कर रहे आनंद तीन अंक के साथ नौवें स्थान पर हैं।