
भारत के अनुभवी शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) को लीजेंड्स ऑफ शतरंज ऑनलाइन टूर्नामेंट (Legends of chess online tournament) में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें रूस के व्लादिमिर क्रेमनिक ने हराया है। इस हार के बाद विश्वनाथ आनंद अब इस टूर्नामेंट की अंक तालिका में सबसे नीचे खिसक गए हैं। आनंद को क्रेमनिक ने 2.5 – 0.5 से हराया है। पहले दो दौर में उन्हें पीटर स्विडलेर और मैगनस कार्लसन ने हराया था। कार्लसन और स्विडलेर तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। आनंद और लिरेन का अभी तक खाता नहीं खुल सका है। उनका सामना 40 से 50 वर्ष की उम्र के छह महान खिलाड़ियों से होगा जो अपने करियर में शतरंज के शिखर पर रहे थे।