विष्णु देव ने ली सीएम पद की शपथ

विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के नए सीएम के रूप में शपथ ली। साय राज्य के चौथे मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल इस पद पर रह चुके हैं। कार्यकाल पर नजर डालें तो साय छठी विधानसभा में सीएम बने हैं। 3 दिसंबर को जब चुनाव नतीजे आए तो बीजेपी पांच साल बाद सत्ता में लौट आई। 10 दिसंबर को बीजेपी ने अपने सीएम के नाम का ऐलान किया था।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा (BJP State President Arun Sao and Vijay Sharma) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल हुए।