
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सर्दी के बीच सियासी पारा चरम पर है. वहीं, अब कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी अपनी ही सरकार नाराज हैं और विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh Resigns) ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को उन्होंने शिमला (Shimla) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार पर हमला बोला और पद से इस्तीफा का ऐलान किया।
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह भावुक हो गए और रोते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी की मूर्ति लगाने के 2 गज जमीन मिली नहीं। विक्रमादित्य सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि भविष्य पर फैसला अपने लोगों से बातचीत करके लिया जाएगा। बता दें कि 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह हैं।