विराट कोहली पर लगे आरोपों की होगी जांच

अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर लगे आरोपों की भी जांच की जाएगी। बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डी.के. जैन ने रविवार को कहा कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ, मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा दायर हितों के टकराव की शिकायत की जांच कर रहे हैं। गुप्ता ने इससे पहले भी दूसरे खिलाड़ियों के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए थे, जिन्हें बाद में खारिज कर दिया गया था। गुप्ता ने अपनी ताजा शिकायत में आरोप लगाया है कि कोहली एक साथ दो पदों पर काबिज है। इससे पहले द्रविड़, लक्ष्मण, गांगुली और सचिन के खिलाफ भी उन्होंने ही शिकायत दर्ज करवाई थी।