पंजाबी सिंगर शुभ को विराट कोहली ने किया अनफॉलो

कनाडा (Canada) के रहने वाले पंजाबी सिंगर शुभ (punjabi singer shubh) के नाम पर खूब हंगामा हो रहा है। अपने गानों में ‘गन, गैंग, कार और जट लाइफ’ का गुणगान करने शुभ का मुंबई कॉन्‍सर्ट विवादों के कारण कैंस‍िल हो गया है। उन्हें जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि शो के स्‍पॉन्‍सर ‘बोट इंडिया’ ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कई सदस्यों ने आरोप लगाया है कि शुभ अलगाववादी खालिस्तानी तत्वों का समर्थन करते हैं। जिसके चलते अब फैंस से लेकर शो के स्‍पॉन्‍सर्स तक सभी उनसे नाराज हैं। वहीं क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (social media instagram) पर शुभ को हाल में अनफॉलो कर दिया।

आपको बता दें कि शुभ का असली नाम शुभनीत सिंह (Shubneet Singh) है। उनका सिंग‍िंग करियर दो साल पुराना है। जबकि महज 24 महीनों में उनके सिंगल्‍स ने यूके एशियन और यूके पंजाबी चार्ट के साथ-साथ बिलबोर्ड कैनेडियन हॉट-100 पर जगह बनाई है।